कैराना। छपरौली से अपने गांव सकौती लौट रहे बाइक सवारों को पिकअप ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। राहगीरों की मदद से घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
सोमवार की सांय बाइक पर सवार होकर अमित कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ जनपद बागपत के कस्बा छपरौली से अपने गांव सकौती लौट रहा था, जैसे ही वह गांव डुंडूखेड़ा पहुंचा तो इसी दौरान पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिसमें अमित कुमार पुत्र पूरण गंभीर रूप से घायल हो गया,जबकि उसके साथी को मामूली चोटें आईं। घायल को राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।