मेरठ। थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा अवैध तमन्चा व कारतूस सहित फरार बदमाश को गिरफ्तार किया है। आज थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त तरूण प्रजापति पुत्र ओमप्रकाश प्रजापति निवासी नंगलाताशी डिवाइडर रोड पीपल वाली कालोनी थाना कंकरखेडा मेरठ उम्र 25 वर्ष को डिफेन्स एक्लेव से एलआईसी ग्राउन्ड रोड की ओर थाना कंकरखेडा से गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से एक अदद तमन्चा अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कंकरखेड़ा पर मुअसं 676/2024 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।