Saturday, November 16, 2024

शामली में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, उधम सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम विजेता

शामली। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर टेबल टेनिस, कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जिले के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

उप्र के झांसी में मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की मौत

प्रथम स्थान: उधम सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान: ब्रह्म ज्योति पब्लिक स्कूल की टीम रही, जिन्होंने दूसरे स्थान पर कब्जा किया। फाइनल स्कोर: उधम सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम ने 40 अंकों के साथ जीत दर्ज की, जबकि ब्रह्म ज्योति पब्लिक स्कूल 22 अंकों पर रही।

एसडीएम की कार की बोनट पर केक काटकर युवकों ने मनाया बर्थडे, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान विधान परिषद सदस्य वीरेन्द्र चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और प्रतियोगिता की शुरुआत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा,”खेलकूद न केवल शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह युवाओं में अनुशासन और टीम भावना भी विकसित करता है।”

सपा ने झंडे लगा रहे थे, ग्राम प्रधान समेत 11 नामजद व 26 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर टेबल टेनिस, कबड्डी, और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

 

मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर में ट्रक लूटा, चालक में बंधक बनाकर सोंटा के जंगल में फेंका

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीरेन्द्र चौधरी (पूर्व मंत्री और विधान परिषद सदस्य) ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद व्यक्तियों में शामिल थे। ओम सिंह वर्मा (सचिव),संजीव भटनागर (इंस्पेक्टर, साइबर क्राइम ब्रांच),अश्वनी कुमार त्यागी (उपक्रीड़ा अधिकारी),आकाश पवॉर (क्षेत्रीय युवा कल्याण प्रादेशिक विकास दल अधिकारी),हिमांशु अहलावत,संजू रानी (कबड्डी कोच),प्रशांत मलिक (कुश्ती कोच),प्रमोद गुर्जर, विवेक शर्मा, और शगुन तोमरप्रथम स्थान: उधम सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम। द्वितीय स्थान: ब्रह्म ज्योति पब्लिक स्कूल। फाइनल स्कोर: 40-22।

प्रथम स्थान: अभिनव, द्वितीय स्थान: सात्विक,तृतीय स्थान: उदित,प्रथम स्थान: मयंक/अर्नव,द्वितीय स्थान: यशदीप/आकिफ,तृतीय स्थान: पृथ्वी/आर्यन,प्रथम स्थान: चमकी पांचाल,द्वितीय स्थान: हर्षिता,तृतीय स्थान: एलेक्स,प्रथम स्थान: भूमिका/एलेक्स,द्वितीय स्थान: अनुष्का/पायल,तृतीय स्थान: हर्षिता/चमकी।

इसके अलावा  टेबल टेनिस (बालक 17 वर्ष)ः- अर्श मलिक प्रथम, आमवीर द्वितीय, अभय कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा टेबल टेनिस(बालिका 17 वर्ष)ः- सुहाना प्रथम, खुशी द्वितीय,अनुशका शर्मा तृतीय स्थान व डबल टेबल टेनिसः- पारुल/ सुनैना  प्रथम,अनु/हर्षिता द्वितीय, सुहाना/ चमकी तृतीय स्थान पर रही। कुश्ती प्रतियोगिता 70 kg. भार वर्ग में रहमान प्रथम, अकरम द्वितीय, शान तृतीय, अर्पित चतुर्थ ने स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 74 kg. भार वर्ग में मोसिन प्रथम, इमलाक द्वितीय, सन्नी तृतीय, कमल चतुर्थ ने स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 55 kg. भार वर्ग में गौतम प्रथम, मौसम द्वितीय, विशाल तृतीय, हिमांशु ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय