Saturday, May 24, 2025

शामली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम एवं अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील शामली के सभागार में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आज फरियादियों द्वारा 35 शिक़ायती पत्र प्राप्त हुए प्राप्त शिकायती पत्रों में से मात्र 03शिकायत का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। और शेष शिकायतों के समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम शामली हामिद हुसैन, तहसीलदार शामली प्रियंका जयसवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके अलावा तहसील ऊन में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सीडीओ के समक्ष 25  शिकायतें आईं। प्राप्त शिकायतों में 02 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ऊन, अर्चना शर्मा सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।

इसके अलावा तहसील कैराना में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम के समक्ष 20 शिकायती पत्र निस्तारण हेतु रखे गये। प्राप्त शिकायतों में से मौके पर 05 शिकायत का निस्तारण किया गया। और शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर समस्त संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

90,143FansLike
5,567FollowersFollow
154,748SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय