शामली। महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने अवगत कराया कि जनपद शामली के दो मूक बधिर बच्चों,गोविंद पुत्र शीलू निवासी ग्राम गुज्जरपुर ब्लॉक कांधला व मन्नत पुत्री वकील निवासी ग्राम सांपला ब्लॉक ऊन,का दिनाँक 17 नवंबर को न्यूटिमा हॉस्पिटल मेरठ में कॉक्लर इंप्लांट संपन्न हुआ।
उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन उन बच्चो का होता है जो कान में कॉकलर हड्डी की क्षति के कारण न बोल पाते और न ही सुन पाते,यह ऑपरेशन पाँच साल की उम्र तक ही होता है। रूपये 06 लाख की धनराशि वाला यह ऑपरेशन सरकार की तरफ़ से एकदम निःशुल्क कराया जाता है।
मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
दिव्यांगजन अधिकारी ने अवगत कराया कि अगर किसी बच्चे का यह यह ऑपरेशन करवाना है तो परिवारजन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग विकास भवन शामली निकट तम गोहरनी संपर्क करे या दिव्यांगजन अधिकारी के व्हाट्सएप नंबर 8791491011 पर मेसेज के माध्यम से वार्ता करे।