मुजफ्फरनगर। भगत सिंह रोड कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई, उसके पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा ने की तथा संचालन महानगर अध्यक्ष अब्दुल्ला आरिफ ने किया।
मुजफ्फरनगर में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का भव्य रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
गोष्ठी में बोलते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए श्रीमती इंदिरा गांधी ने राष्ट्र के निर्माण और गरीबों के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किया। किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिले अनाज के अनाज की बिक्री के लिए सरकारी रेट पर तौल केंद्र बनाएं बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर किसानों मजदूरों व्यापारियों व गरीबों को सस्ते ब्याज पर लोन कारण तथा साथ में सब्सिडी देकर उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने का कार्य किया किसानों को ट्रैक्टर ट्यूबवेल कृषि यंत्रों खाद बीज आदि पर सब्सिडी के साथ लोन देकर उन्नति का रास्ता बताया पर राजा महाराजाओं को करोड़ों जीवन यापन के लिए दिया जाता था ।
असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश और भाजपा पर बोला हमला,कहा-सपा हार मान चुकी, अब जयंत को हराना है
उन्होंने उसे समाप्त कर पैसे को देश के विकास में लगाया युद्ध में पाकिस्तान को हराकर पीड़ित बांग्लादेश को आजाद कराया तथा दुनिया में भारत की ताकत का एहसास कराकर आयरन लेडी का कहलाई उनके द्वारा किए गए अनेकों ऐसे कार्य हैं, जिनके लिए यह देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा, अब्दुल आरिफ, जुगल किशोर भारती, मोहम्मद कामिल, मुकुल शर्मा, राजकुमार शर्मा, अमित कुमार, प्रदीप त्यागी, आकाश त्यागी, आकिब राणा, मोहम्मद वाहिद, सागर मलिक, सतपाल सिंह, प्रहलाद कौशिक, नरेश नंदन वाल्मीकि, अरविंद महक आबादी रिजवान अहमद फरदीन खान सलाम अली, राजकुमार धीमान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।