कोलकाता। हावड़ा के बेलूर थाना क्षेत्र के श्री ओम अपार्टमेंट में फर्जी कॉल सेंटर चलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस कॉल सेंटर पर छापा मारा। यहां से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह लोगों को खेल सट्टेबाजी में पैसा लगाने का झांसा देकर ठगी करता था।
मंगलवार को पुलिस के बयान के मुताबिक, डिटेक्टिव डिपार्टमेंट हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट ने इस छापेमारी को अंजाम दिया। कॉल सेंटर के जरिए लोगों को सट्टेबाजी में अधिक लाभ का लालच दिया जाता था। जब लोग इनकी बातों में आकर पैसा लगाते थे, तो उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता था। इस पूरे ठगी रैकेट में शामिल लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 22 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, 10 हजार 810 नकद, किराए का एग्रीमेंट, बिजली का बिल, स्क्रीनशॉट के प्रिंटआउट और जियो वाईफाई राउटर जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के रहने वाले नौ व्यक्तियों के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि ये सभी लोग हावड़ा में किराए पर फ्लैट लेकर कॉल सेंटर चला रहे थे। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। हावड़ा के पुलिस कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्रवाई से एक बड़े ठगी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जो खेल सट्टेबाजी के नाम पर लोगों को ठग रहा था।