मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र में एक दलित युवती की हत्या ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है। यह घटना उपचुनाव के दौरान हुई, जहां मृतका के परिजनों ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता प्रशांत यादव पर हत्या का आरोप लगाया है।
सहारनपुर में स्कूल में बच्चों से टीचर धुलवा रहे थे अपनी कार, बीएसए ने बैठाई जांच
परिवार का आरोप तीन दिन पहले जब वे अपनी बेटी के साथ कोटा जा रहे थे, तब सपा नेता प्रशांत यादव ने उनसे साइकिल (सपा का चुनाव चिन्ह) को वोट देने का आग्रह किया। बेटी ने भाजपा को वोट देने की बात कही, जिसके बाद प्रशांत यादव ने धमकी दी। मंगलवार को दोपहर में दो लोग जबरन युवती को बाइक पर बैठाकर ले गए, और अगले दिन उसका शव नग्न अवस्था में कंजरा नदी पुल के पास मिला।
अनुप्रिया पटेल पुलिस पर भड़की, 2 घंटे में करो कार्यवाही, नहीं तो करूंगी योगी से शिकायत !
पिता ने कहा कि हम बबलू और प्रशांत के घर गए। उनसे बेटी के बारे में पूछा। उन्होंने पता नहीं होने की बात कही। वहां मैंने बेटी की चप्पल देखी। इस पर उन्होंने उसे खेत में फेंकने को कहा। हमारी खोज जारी रही। इस बीच उसका शव कजरा नदी के पास मिला। बेटी काफी बुरी हालत में थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी की गला दबाकर हत्या की गई थी। पिता ने आरोपियों पर रेप का भी आरोप लगाया है।
मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने सपा नेताओं से कहा था कि वे कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) को वोट देंगी। इस पर आरोपियों ने धमकी दी और बाद में उनकी बेटी की हत्या कर दी।
भाजपा ने इस घटना पर सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा नेता प्रशांत यादव और उनके साथियों ने दलित युवती की हत्या की है। भाजपा के करहल प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह यादव ने सपा पर आरोप लगाया है।
समाजवादी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए इस घटना का उपयोग कर रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान के आधार पर प्रशांत यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।