मुज़फ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के छठे राउंड की मतगणना के रुझान आ गए हैं। रालोद (राष्ट्रीय लोक दल) की प्रत्याशी मिथलेश पाल ने अपनी बढ़त को और अधिक मजबूत कर लिया है।
छठे राउंड के मतदान रुझान:
- सुम्बुल राणा (सपा): 2,318 वोट
- मिथलेश पाल (रालोद): 4,977 वोट
- अरशद राणा (AIMIM): 435 वोट
- जाहिद हुसैन (ASP): 1,486 वोट
- शाह नजर (बसपा): 95 वोट
छठे राउंड की गिनती के बाद, मिथलेश पाल अन्य सभी प्रत्याशियों पर भारी बढ़त बनाए हुए हैं। सपा की सुम्बुल राणा दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन रालोद के मुकाबले उनका अंतर काफी बड़ा है।