मुजफ्फरनगर- प्रदूषण के कारण बंद चल रहे मुजफ्फरनगर के स्कूलों की छुट्टी अब समाप्त हो गई है। सोमवार से ज़िले में सभी स्कूल पूर्ववत खुलेंगे।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के कारण कई पाबंदियां लागू की गई थी, जिसके कारण 18 नवंबर से स्कूलों में शिक्षण कार्य बंद कर दिया गया था।
अब स्थिति में सुधार हो गया है जिसके बाद जिलाधिकारी को अपने स्तर से आवश्यक निर्णय लेने हेतु निर्देशित किया गया है, इसलिए स्कूलों में प्रदूषण की छुट्टी खत्म कर दी गई है और सोमवार से सभी स्कूल पूर्ववत खुल जाएंगे।