देवबंद (सहारनपुर)। साइबर सेल ने बेटे के अपहरण की फर्जी कहानी बनाकर एक व्यक्ति से ठगे गए 70 हजार रुपये में से 40 हजार रुपये पीड़ित को वापस कराने का काम किया है।
मुजफ्फरनगर में पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के बेटे हिरासत से छूटे, सिद्धबली स्टील पर छापा जारी
तिघरी गांव निवासी मजाहिर हसन ने 5 जून को साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि साइबर ठगों ने चेन्नई में पढ़ाई कर रहे बेटे के अपहरण की कहानी बनाकर उससे 70 हजार रुपये ठग लिए थे।
मीरापुर से मिथिलेश पाल 30796 वोट से जीतीं, सुम्बुल राणा को हराया, यहाँ देखें किसको कितने वोट मिले
जांच में जुटी पुलिस ने ठगी गई धनराशि में से 40 हजार रुपये कैनरा बैंक की जयपुर राजस्थान की शाखा में होल्ड कराए थे। पुलिस ने मजाहिर हसन से ठगे गए 70 हजार रुपये में से 40 हजार रुपये उसके खाते में वापस करा दिए है। मजाहिर हसन ने पुलिस का आभार जताया है।