कुशीनगर। जनपद के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है, जहां 42 दिनों से लापता महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी। पुलिस पूछताछ में पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद रामकोला थाना क्षेत्र के सेमरा घाट पर दफनाया गया महिला का शव पुलिस ने बरामद कर लिया।
शाहनवाज राणा के ख़िलाफ़ एक और नया मुक़दमा दर्ज, ज़मीन क़ब्ज़ाने का मामला, साला व नौकर भी हुए नामज़द
घटना अहिरौली बाजार क्षेत्र के बलुआ गांव की है, जहां की निवासी महिला 6 मार्च 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर महिला के पति ने अहिरौली बाजार थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
महिला की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व हुई थी। लापता होने के बाद से ही मृतका के मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया था। उन्होंने यह भी आशंका जताई थी कि हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया है।
पुलिस ने जब पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करने और शव को रामकोला के सेमरा घाट पर दफनाने की बात स्वीकार कर ली। पति की निशानदेही पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में खुदाई कर महिला का शव बरामद किया, इस दौरान फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा स्वयं मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में विवेचक जोगेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पीड़िता के परिजनों में गहरा रोष है।