Sunday, November 24, 2024

सहारनपुर में सांसद इमरान की अध्यक्षता में दिशा की बैठक में हुई विभागवार समीक्षा

सहारनपुर। सांसद इमरान मसूद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक आहूत की गयी।बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, अटल मिशन फोर रैजुवेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफोरमेशन, स्मार्ट सिटी मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, कृषि योजना मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। सांसद एवं दिशा के अध्यक्ष  इमरान मसूद ने स्मार्ट सिटी मिशन एवं जल जीवन मिशन से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए उच्चाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं फर्म के पदाधिकारियों के साथ अलग से बैठक करवाने के निर्देश दिए।

मुजफ्फरनगर में पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के बेटे हिरासत से छूटे, सिद्धबली स्टील पर छापा जारी

उन्होंने निर्देश दिए कि बैठक में अधिकारी पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित हों। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य के शिलान्यास एवं उद्घाटन के समय स्थानीय जनप्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्थानीय जनप्रतिनिधि का नाम शिलापट्ट पर अंकित हो। जल जीवन मिशन से संबंधित प्रकरणों पर जो पाईपलाइन टूटी हुयी है उन्हें यथाशीघ्र ठीक करवाने के निर्देश दिए ताकि पानी बर्बाद न हो और जनपदवासियों को शुद्ध पानी मिल सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन गांवों में कार्य पूर्ण हो चुका है और ग्राम प्रधान से संतुष्टि प्रमाण पत्र मिल गया है उनकी विधानसभावार सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सड़कों को काटने में कटर का प्रयोग किया जाए।

मीरापुर से मिथिलेश पाल 30796 वोट से जीतीं, सुम्बुल राणा को हराया, यहाँ देखें किसको कितने वोट मिले

उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि नगर निगम में शामिल 32 गांवों में यथाशीघ्र मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 32 गांवों में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति पर विधायक आशू मलिक ने संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इमरान मसूद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गये प्रकरणों पर आगामी बैठक में प्रगति से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि ढमोला एवं काली नदी के किनारे बसे गांव में स्वास्थ्य कैम्प लगाते हुए वहां पानी की जांच भी कराई जाए।

मुजफ्फरनगर में स्कूलों की छुट्टी हुई खत्म, सोमवार से ज़िले में खुलेंगे सभी स्कूल

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदान करने में आ रही समस्याओं से अवगत कराएं। प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाई जाए। आगामी बैठक में विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि विभागों को सौंपी गयी जिम्मदारियों का समय से निर्वहन सुनिश्चित किया जाए। जनहित के कार्यों में देरी और लापरवाही न बरती जाए। विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता से कार्य करें साथ ही सभी जनप्रतिनधियों को सरकारी कार्यों की समय से जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र में अंबेडकर स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट, खाताखेडी का सौन्दर्यीकरण, हाईवे और रेलवे ट्रैक के समीम गांव में पेयजल पाईपलाईन, दाबकी जुनारदार में जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान आदि आमजनमानस की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके यथाशीघ्र निस्तारण की बात कही गयी।

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि दिए गये निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। अधिकारियों को अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 माह के अंदर संबंधित जनप्रतिनिधि को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्याें में शासनादेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन हो।

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि उनके द्वारा भी आगामी बैठक से पूर्व सभी निर्देशों के अनुपालन में की गयी कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। बैठक में सदस्य विधान परिषद शाहनवाज खान, विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम, विधायक सहारनपुर देहात आशू मलिक, समस्त ब्लॉक प्रमुख, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, पीडी डीआरडीए  प्रणय कृष्ण सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं विधायकगणों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय