गाजियाबाद। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रेमो डिसूजा पर पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा अब दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में चलेगा। शिकायतकर्ता के अधिवक्ता मोहनीश जयंत ने बताया कि कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने सिहानी गेट थाने में आठ साल पहले धोखाधड़ी के मुकदमे में राहत पाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार
रेमो ने हाईकोर्ट से निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी लेकिन अदालत ने राहत देने से इन्कार कर दिया था। रेमो डिसूजा पर आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता सत्येंद्र त्यागी से फिल्म के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की मांग की। यह भी कहा कि बहुत बड़ी फिल्म है, जिसमें काफी लाभ होगा। पांच करोड़ लगाओगे तो 10 करोड़ रुपये दूंगा। एक वर्ष में रकम लौटा दूंगा।
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में किसको कहाँ कितने वोट पड़े, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
रेमो की बात पर भरोसा करते हुए सत्येंद्र त्यागी ने दो करोड़ रुपये नकद और तीन करोड़ रुपये चेक के माध्यम से दिए। आरोप है कि कोरियोग्राफर ने रुपये लौटाने के स्थान पर शिकायतकर्ता को अंडरवर्ल्ड डॉन प्रसाद पुजारी से फोन करवाकर रुपये नहीं मांगने की धमकी दिलवाई थी।