मेरठ। एसएसपी मेरठ के आदेशानुसार जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में एसपी सिटी के निर्देशन में थाना लिसाडी गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त साहिल पुत्र हबीब उम्र -20 वर्ष निवासी गली नं0 13 अहमदनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को कांच के पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त साहिल के विरुद्ध आवश्य़क विधिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज है।