सहारनपुर (चिलकाना/बेहट)। पुलिस ने विभिन्न मामलों में 15 वारंटी पकड़ कर कोर्ट में पेश किए हैं। जानकारी के अनुसार चिलकाना पुलिस ने नाथी उर्फ राजकुमार ग्राम गमुटी, शेखर ग्राम डिडोली खेड़ा, बुद्धु ग्राम घाटेडा, शाहिद मोहल्ला गढी, पाल्ला ग्राम भोजपुर गुर्जर, जयपाल नथमलपुर को पकड़ा है।
कुंदरकी प्रत्याशी समेत 22 सपाई सीतापुर में पुलिस ने लिए हिरासत में, अखिलेश से मिलने जा रहे थे !
उधर, थाना बेहट पुलिस ने अलग-अलग केस में कोर्ट में वारंट जारी होने पर परवेज निवासी गांव पथरवा, प्रदीप उर्फ छोटा निवासी गांव हथौली, इकराम, गुलजार व जुबैर सभी निवासी गांव नहर मलकपुर, जगदीश व अंकित निवासी गांव रोगला हथौली, मुर्सलीन निवासी गांव कलसिया तथा शाहनवाज निवासी मोहल्ला कस्साबान कस्बा बेहट को गिरफ्तार किया है।