Sunday, May 11, 2025

लखनऊ में शहीद सैनिक की पत्नी के साथ भतीजे ने किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर ऐंठे 39 लाख रुपये

लखनऊ। लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में सियाचिन के शहीद सैनिक की पत्नी के साथ हुए दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने अपने भतीजे पर दुष्कर्म, ब्लैकमेल और 39 लाख रुपये तथा तीन लाख के जेवर हड़पने का आरोप लगाते हुए जानकीपुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

संभल ​जामा मस्जिद विवाद में आगजनी व फायरिंग, 3 की मौत, CO अनुज चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी घायल

पीड़ित महिला के पति 2017 में सियाचिन में शहीद हो गए थे। उनके निधन के बाद सरकार ने परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी थी। महिला के हरदोई निवासी भतीजे ने परिवार की देखभाल के बहाने पीड़िता के घर आना शुरू कर दिया।

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में किसको कहाँ कितने वोट पड़े, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

आरोप है कि इसी दौरान उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो के जरिए उसने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया। धमकी देकर आरोपी ने महिला से 39 लाख रुपये टुकड़ों में ऐंठ लिए और तीन लाख के जेवर भी हड़प लिए।

वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार

भतीजे ने महिला को डराने के लिए वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जब पीड़िता ने उससे दूरी बनाने की कोशिश की, तो उसने खुद को गोली मार ली और इसे आत्महत्या के प्रयास के रूप में पेश किया। इससे डरी हुई महिला ने बार-बार उसे पैसे दिए और उसका शोषण सहन करती रही।

 

कुंदरकी प्रत्याशी समेत 22 सपाई सीतापुर में पुलिस ने लिए हिरासत में, अखिलेश से मिलने जा रहे थे !

लगातार यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लखनऊ के डीसीपी नॉर्थ जोन आरएन सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू हो गई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय