नोएडा। नोएडा में रहने वाली एक युवती की शादी तय होने पर उसका दोस्त खफा हो गया। युवक द्वारा दोस्ती के दौरान युवती के पूर्व में लिये गए कुछ अश्लील फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ ही उसने भावी ससुराल पक्ष को भेज दी। जिससे युवती की शादी टूट गई है।
यूपी की बिजली निजी हाथों में देने की तैयारी, भाकियू करेगी विरोध- राकेश टिकैत
इस मामले में थाना सेक्टर-49 में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोरखा गांव के रहने वाले एक लड़के से उसकी दोस्ती हुई। उसने उसकी कुछ अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। युवती के अनुसार वह उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। विरोध करने पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
मुजफ्फरनगर में शादी समारोह के दौरान दुल्हन पर हमले में आरोपी गिरफ्तार, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी !
जानकारी के अनुसार बरौला गांव में रहने वाली है एक युवती ने थाना सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी दोस्ती शिवम पुत्र वीरेंद्र कुमार से हुई थी। वह सोरखा गांव का रहने वाला है। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि पीड़िता के अनुसार आरोपी ने अपने साथ उसकी कुछ गंदे फोटो खींच लिए, जिसे वह सोशल मीडिया पर डाल रहा है। मना करने पर वह गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
आजमगढ़ में एक अरब 90 करोड की साइबर ठगी का खुलासा, बैंक खातों में 2 करोड़ हुए जब्त
पीड़िता का आरोप है कि शिवम द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो डालने की वजह से उसकी शादी टूट गई है। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। इसके साथ ही उसके परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा भी प्रभावित हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत परद घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।