शामली। महत्व पूर्ण जानकारी देते हुए ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने अवगत कराया कि ज़िलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आगामी 21 नवम्बर से दिव्यांग जनों को कृत्रिम हाथ-पैर व कैलिपर लगवाने हेतु ब्लॉक स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आज के दिन का शिविर ब्लॉक कांधला में रहा और कुल 202 दिव्याँग जनों को कृत्रिम हाथ-पैर व कैलिपर्स लगाये गये।
दिव्याँगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने अवगत कराया कि एडिप योजना के अन्तर्गत एलिम्को द्वारा इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे वे दिव्यांग जन जिनको हाथ पैर नहीं है वे कृत्रिम हाथ पैर की नाप देकर हाथ पैर लगवा सकते है और जो पोलियो ग्रस्त है या पैर को सहारे की आवश्यकता है वे दिव्यांग जन केएफ़ओ, एकेएफ़ओ, एचकेएफ़ओ यानी कैलिपर्स लगवा सकते है। जिन दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ पैर या कैलिपर्स लगवाने है वह अपना आधार कार्ड,दिव्यांग प्रमाण पत्र,आय प्रमाण लेकर सुबह 10 बजे ब्लॉक परिसर में निम्न तिथि में पहुँच जाये।दिनाँक व स्थान 30/11/2024-विकास खंड परिसर कैराना।