शामली। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद शामली में मैनुअल स्कैवेंजरों और अस्वच्छ शौचालयों का सर्वेक्षण संपन्न हुआ। यह सर्वेक्षण उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि., लखनऊ के निर्देशानुसार किया गया था।
आजमगढ़ में एक अरब 90 करोड की साइबर ठगी का खुलासा, बैंक खातों में 2 करोड़ हुए जब्त
मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय द्वारा जिला पंचायतीराज अधिकारी और सभी नगर पालिका/नगर पंचायत अधिशासी अधिकारियों को गाइडलाइन्स के अनुरूप सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार जनपद में कोई मैनुअल स्कैवेंजर और अस्वच्छ शौचालय नहीं पाया गया है।
यूपी की बिजली निजी हाथों में देने की तैयारी, भाकियू करेगी विरोध- राकेश टिकैत
जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने कहा कि यदि किसी परिवार द्वारा अस्वच्छ शौचालय का प्रयोग किया जा रहा है या किसी को मैनुअल स्कैवेंजर की जानकारी है, तो वह 15 दिनों के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।
व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में दावे/आपत्ति जिला प्रबंधक, उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि., शामली के कार्यालय (कक्ष संख्या 2, विकास भवन गौहरनी) में किसी भी कार्य दिवस पर जमा कर सकता है।