नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-दो में दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने वर्ष 2018 में ग्रेटर नोएडा में एक मकान खरीदा था। उस मकान पर उन्होंने अपना कब्जा प्राप्त कर लिया था। पीड़ित के अनुसार वह दिल्ली के रहने वाले है, इसलिए वह ग्रेटर नोएडा वाले मकान पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए। इसी बीच कुछ लोगों ने उनके मकान पर कब्जा कर लिया, और खाली करने के लिए उससे 50 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। कोर्ट के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में 12 साल की बालिका को गन्ने के खेत में खींचा, दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम
दिल्ली के ऋषभ विहार कड़कड़डूमा के रहने वाले रविंद्र कुमार जैन ने थाना बीटा- दो में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने वर्ष 2018 में अल्फा-दो स्थित एक मकान को मनोज कुमार गुप्ता से 55 लाख रुपए में बैनामा के जरिए खरीदा था। पीड़ित के अनुसार मकान खरीदने के समय वहां पर कोई नहीं रहता था। वह मकान पर कब्जा लेकर दिल्ली स्थित अपने घर चले गए। उन्होंने मकान में अपना ताला लगा दिया। पीड़ित के अनुसार 2019 में जब कोविड महामारी की वजह से लॉकडाउन हुआ तो वह दिल्ली से ग्रेटर नोएडा अपना मकान देखने नहीं आ पाए। पीड़ित का आरोप है कि जब वह वर्ष 2020 में जून माह में मकान पर आए तो उन्होंने देखा कि कुछ छात्र वहां पर रह रहे हैं।
जब उन्होंने पूछा कि आप यहां कैसे रह रहे हो तो उन्होंने कहा कि किरण पाल, सौरव मावी आदि ने यह मकान उन्हें किराए पर दिया है। जब पीड़ित ने छात्रों को बताया कि यह मकान उनका है, तो उन्होंने दो दिन बाद मकान को खाली कर दिया। पीड़ित के अनुसार वह अपने मकान पर ताला लगाकर वापस दिल्ली चले गए। पीड़ित के अनुसार कोविड महामारी के चलते जब 2021 में फिर से लॉकडाउन लगा तो वह दिल्ली से ग्रेटर नोएडा नहीं आ पाए। लॉकडाउन खुलने के बाद जब वह ग्रेटर नोएडा आए तो उन्होंने देखा कि वहां पर दो-चार लोग उनके मकान में जबरन घुसे हुए हैं। पीड़ित ने जब उनसे मकान में घुसने के बारे में पूछा तो उन्होंने धमकी दी तथा कहा कि हम किरण पाल मावी के आदमी है। तुझे अगर मकान चाहिए तो 50 लाख रुपया दे दो।
मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने दो थाना प्रभारी बदले, भोपा व भौराकला में नए थानाध्यक्ष नियुक्त
पीड़ित के अनुसार उसने इस बात की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, ग्रेटर नोएडा के अधिकारी, पुलिस महानिदेशक सहित कई जगह पर की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित के अनुसार जब वह 4 मई वर्ष 2024 को अपने मकान पर पहुंचा दो वहां पर किरण पाल और सौरभ मावी अपने चार-पांच साथियों के साथ मौजूद थे। उक्त लोगों ने उसे देखते ही गाली-गलौज की और अभद्रता करनी शुरू कर दी। उसके साथ मारपीट की। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने कहा कि उसकी पुलिस और जिला प्रशासन में अच्छी बातचीत है। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने कहा कि अगर तुम्हें अपना मकान चाहिए तो 50 लाख रुपए दे दो। अगर अब शिकायत की तो तुम्हें जान से मार देंगे। पीड़ित के अनुसार आरोपी भू-माफिया किस्म के लोग हैं, तथा उन्होंने धमकी दी है कि अगर पैसा नहीं दिया तो उसके मकान पर कब्जा कर लेंगे। पीड़ित के अनुसार जब उसकी सुनवाई पुलिस में नहीं हुई तो उसने कोर्ट में अर्जी दी। कोर्ट के आदेश पर थाना बीटा-दो में मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं इस बाबत पूछने पर थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि न्यायालय द्वारा आदेश करने के बाद इस मामले में किरण पाल पुत्र देशराज तथा सौरव मावी पुत्र किरण पाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।