सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना रामपुर मनिहारान पुलिस टीम ने दो पेटी शराब व बारी के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ विपिन ताड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवं पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा-निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की तेज तर्रार कार्रवाई लगातार जारी है।
इसी क्रम में जनपद के थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान दो शराब माफियाओं मनव्वर पुत्र लतीफ व आंसू उर्फ आस मौहम्मद पुत्र मतलूब दोनों ही निवासी पठानपुरा मल्हीपुर रोड को चेकिंग के दौरान दो पेटी शराब एवं एक बारी के साथ मल्हीपुर रोड स्थित देशी शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार किया है।