Thursday, November 14, 2024

झारखंड और महाराष्ट्र में बनेगी एनडीए की सरकार – चिराग पासवान

पटना। झारखंड, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव और कई राज्यों की कुछ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के ल‍िए प्रचार जारी है। इस बीच रविवार को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने दावा किया है कि झारखंड और महाराष्ट्र में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बन रही है।

मुज़फ्फरनगर में बिना मंजूरी खेत में लगा दिया था विद्युत टॉवर, नहीं दिया मुआवजा, डीएम हाईकोर्ट में तलब

चिराग पासवान ने कहा, दूसरे राज्यों में हो रहे उपचुनाव में भी एनडीए के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे। झारखंड में जो माहौल है, वह भाजपा और एनडीए के पक्ष में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में चुनावी रैलियां करने जा रहे हैं। इस पर चिराग ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव में अपनी भूमिका को शत-प्रतिशत निभाने में विश्वास रखते हैं और वह पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। पहले लोग मानते थे कि कई राज्यों में एनडीए या भाजपा की सरकार नहीं बन सकती। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन राज्यों में भी सरकार बन रही है।

भाजपा के ‘बंटोगे तो कटोगे’ पर कांग्रेस का हमला, राहुल ने कहा-‘जातिगत जनगणना को रोकने का प्रयास कर रहे पीएम’

हमारे सामने सबसे बड़ा उदाहरण हरियाणा है। झारखंड में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाएं हैं और आगे महाराष्ट्र में भी चुनावी सभाएं होनी हैं। यह हमारे विश्वास को मजबूत करती है कि 23 नवंबर को झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।” चिराग पासवान ने कहा है कि हमारे लिए खुशी की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो कार्यक्रम बिहार में भी होंगे। 13 नवंबर को वह दरभंगा आ रहे हैं।

‘स्व. मुलायम सिंह को भी कष्ट हो रहा होगा’, सपा-कांग्रेस के गठजोड़ पर सीएम योगी का तंज

जमुई में भी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा। वह अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जनता का प्यार जीत रहे हैं। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जीत का दावा करने पर चिराग पासवान ने कहा, “लोकसभा चुनाव में विपक्ष के नेता दावे कर रहे थे। लेक‍िन उन दावों की हकीकत जनता के सामने है। इस समय जो माहौल बना है, मैं कह सकता हूं कि बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे। इसमें कोई शंका नहीं है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय