Thursday, November 28, 2024

शामली में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

शामली। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं बेटियों को आगे बढ़ाओं योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स बेडमिंटन खेलो का आयोजन शहीद उद्यम सिंह स्पोर्टस स्टेडियम के मैदान में सम्पन्न कराया गया जिसमें जनपद शामली के बालिका खिलाड़ियों ने बहुत बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

मुज़फ्फरनगर के भोकरहेड़ी में किरयाना दुकान में घुसकर चोरों ने उड़ाई लाखों की रकम

आयोजित प्रतियोगिता का शुभारम्भ/उद्घाटन मा0 चौधरी वीरेन्द्र सिंह, विधान परिषद सदस्य, उ0प्र0 सरकार द्वारा गुब्बारे उड़ाकार तथा जनपद के विभिन्न स्कूलों से आई हुई बालिकाओं को अपना आर्शीवाद देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री जी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिये हर सुविधा अप्रोत्साहन उपलब्ध कराये जा रहे है। जिसमें देश की बेटिया हर क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर रही है। मुख्य अतिथि का अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया, अपर जिलाधिकारी न्यायिक परमानन्द झा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने दो थाना प्रभारी बदले, भोपा व भौराकला में नए थानाध्यक्ष नियुक्त

हामिद हुसैन एसडीएम सदर/जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रतियोगिता के आयोजन सचिव हामिद हुसैन द्वारा मुख्य अतिथि/अपर जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न स्कूलों से आयी हुई बालिकाओं खेलों के निर्णायक का शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपक्रीडा अधिकारी अश्वनी कुमार त्यागी, युवा कल्याण अधिकारी हिमांशु अहलावत सहित पूजा गिरी, गजाला त्यागी, नीरज नारायण, साजिद, शुभम, विवके, इन्द्रेश कुमार, राजन, श्रीकान्त आदि उपस्थित रहें। आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार है। एथलेटिक्स 100 मीटर दौड में अर्पण पब्लिक स्कूल,थानाभवन से रिया प्रथम, खुशी द्वितीय, दीपांशी तृतीय।

मुज़फ्फरनगर के भोकरहेड़ी में किरयाना दुकान में घुसकर चोरों ने उड़ाई लाखों की रकम

एथलेटिक्स 200 मीटर दौड में बलवन्ती देवी इण्टर कॉलिज सिकन्दरपुर ऊन से गार्गी प्रथम, अर्पण पब्लिक स्कूल, थानाभवन से रिया द्वितीय व वंशिका तृतीय। एथलेटिक्स 400 मीटर दौड में बलवन्ती देवी इण्टर कॉलिज सिकन्दरपुर, ऊन से गार्गी प्रथम  राधिका द्वितीय व अर्पण पब्लिक स्कूल, थानाभवन से रिया तृतीय। बेडमिन्टन बालिका वर्ग में साची गर्ग प्रथम (सिल्वर बैल्स स्कूल), शगुन पुडीर द्वितीय, पलक राणा तृतीय (जे0एन0वी0)। डब्बल बेडमिन्टन बालिका वर्ग में श्रेया, अक्सी प्रथम (पाथ फाइंडर एकेडमी), वैष्णवी राठी, एंजल जैन द्वितीय (एस0आई0एस0), शगुन,  समरप्रीत तृतीय (पाथ फाइंडर एकेडमी)। खो-खो प्रतियोगिता में जे0एन0वी0 स्कूल प्रथम, देवी उमराकौर द्वितीय, ड्रीम वर्ल्ड पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में शहीद उधम सिंह स्टेडियम प्रथम, ब्रहम ज्योति स्कूल, शामली द्वितीय,व कॉधला  तृतीय स्थान पर रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय