Friday, April 18, 2025

मंत्री कपिल देव ने मीनाक्षी व गौरव स्वरूप संग बनाई शहर के विकास की रणनीति, सफाई के भी दिए निर्देश

मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप से बातचीत कर नगर के विकास कार्यों का खाका खींचा। नगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नई मंडी स्थित पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के आवास पर शहर के विकास पर मन्त्रणा की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पालिका अध्यक्ष पति गौरव स्वरूप भी मौजूद रहे।

मुज़फ्फरनगर में डीसीएम की टक्कर लगने से 2 दोस्तों की मौत, बाइक से दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे !

मंत्री कपिल देव ने बताया कि नगर के मुख्य मार्गों व साइड पटरी का निर्माण, चौराहों का सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइटें, बेहतरीन सफाई व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि भोपा रोड़ पर विश्वकर्मा चौक से जानसठ रोड़ तक, भोपा पुल से नाथ फार्म तक, मेरठ रोड़ पर मीनाक्षी चौक से सूजड़ू चुंगी तक व मीनाक्षी चौक से फक्करशाह चौक होते हुए ईदगाह तक, हनुमान चौक से काली नदी तक, शहीद बचन सिंह मूर्ति से नावल्टी चौक तक, टाउन हॉल रोड़, आदर्श कॉलोनी लिंक रोड़, रुड़की रोड़ पर जिला अस्पताल से रूड़की चुंगी तक मार्गों का चौड़ीकरण, साइड पटरी का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, झाँसी की रानी व अहिल्याबाई चौक का सौन्दर्यीकरण कराए जाने की कार्ययोजना पर चर्चा की।

हैदराबाद में कन्नड़ अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना ने की आत्महत्या, घर में लटकता मिला शव

इसके अलावा उन्होंने भोपा रोड़ पुलिस चौकी से शहीद प्रेमपाल चौक होते हुए अलमासपुर चौक तक, जानसठ पुल से बाईपास तक, विश्वकर्मा चौक से जानसठ रोड़ होते हुए  विद्युतीकरण एवं स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तथा सौन्दर्यीकरण किए जाने पर विचार-विमर्श किया।

यह भी पढ़ें :  बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए - भूपेन्द्र चौधरी

भोकरहेड़ी में निर्माण कार्य में अनियमितत्ता, चेयरमैन ने किया निरीक्षण, जांच के दिए आदेश

मंत्री कपिल देव ने शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने, सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने, उनके वेतन संबंधी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराए जाने हेतु अधिशासी अधिकारी व नगर स्वास्थ्य अधिकारी से मौके पर ही वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिये।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय