गाजियाबाद। इंदिरापुरम में रविवार देर रात सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हुई। वीडियो में एक युवक काली थार को नेशनल हाईवे नौ के फुटपाथ पर अंधाधुंध दौड़ाता दिख रहा है। हालांकि गनीमत रही कि कोई भी राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया। वहीं सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुई तब इंदिरापुरम पुलिस ने संज्ञान लिया। फिलहाल गाड़ी को विजयनगर से पुलिस ने जब्त कर सीज कर दिया है। वहीं उसे चलाने वाले युवक को पुलिस टीम तलाश रही है।
मुज़फ्फरनगर में छात्र की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
एनएच नौ पर काली थार के दो पहिये फुटपाथ पर और दो पहिये सड़क पर रखकर तेज रफ्तार में दौड़ाने का वीडियो सोमवार को इंदिरापुरम पुलिस के पास पहुंचा। टि्वटर पर साझा हुई इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया के बाकी प्लेटफॉर्म पर भी तेजी से साझा हुई। पुलिस ने वीडियो से गाड़ी का नंबर ट्रेस किया तो पता चला कि गाड़ी विजय नगर निवासी सौरभ के नाम पर पंजीकृत है।
किसानों ने एक सप्ताह के लिए टाला दिल्ली कूच, 7 दिन तक दलित प्रेरणा स्थल को बनाया अपना ठिकाना
छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि गाड़ी विजयनगर में है। टीम ने वहां से गाड़ी को जब्त किया और इंदिरापुरम थाने लाकर सीज कर दिया। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है। वह फिलहाल फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।