मुजफ्फरनगर। कृषि विभाग की टीम द्वारा रुड़की रोड स्थित एक फैक्ट्री पर संदिग्ध उर्वरक व कीटनाशक बिक्री की सूचना पर छापा मारा गया। टीम द्वारा फैक्ट्री मालिक के विरुद्ध संदिग्ध उर्वरक जैसा पदार्थ व पैकिंग मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
मुज़फ्फरनगर में व्यापारी के घर में घुसकर परिवार को बनाया बंधक, 20 लाख की डकैती, डीवीआर भी ले गए बदमाश
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जनपद में भ्रामक उर्वरक व कीटनाशक बनाने वालो या बिक्री करते हुए पाये जाने वालो पर लगातार छापेमारी की जा रही है। आज इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी की टीम ने मिली सूचना के आधार पर रुड़की रोड स्थित एक फैक्ट्री का निरीक्षण किया।
मौके पर फैक्ट्री के गेट के पास ही संदिग्ध उर्वरक जैसा पदार्थ मिला व पैकिंग भी मिली जिसका प्रयोग संदिग्ध उर्वरक व कीटनाशक में किया जा सकता है। इस संबंध में कैमिकल्स फैक्ट्री पर मौजूद मलिक पवन कुमार मिले जिससे इस संबंध में पूछताछ की गई जिनके द्वारा सही जवाब नहीं दिया गया तथा उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए प्रथम सूचना प्राथमिकी दर्ज कराई गई।