शाहपुर। थाना क्षेत्र के गांव निरमाना में अपने दोस्त के खेत पर गए जनपद बागपत निवासी एक युवक को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
थाना क्षेत्र के गांव निरमाना निवासी निशांत ने बताया कि बागपत जनपद के थाना चांदी नगर के गांव कहरका निवासी 28 वर्षीय गौतम उसका दोस्त है । रविवार को उसका दोस्त गांव में उसके पास आया था । उसने बताया कि मंगलवार की दोपहर उसका दोस्त गौतम गांव काकड़ा से निरमाना जा रहे मार्ग पर स्थित उसके खेत पर गया था तथा वह दूसरे खेत में कार्य कर रहा था । उसके दोस्त ने उसे फोन पर सूचना दी की उसे गोली मार दी है ।
मुज़फ्फरनगर में युवक का अपहरण, जेब से 20 हज़ार छीने, 75 हज़ार ऑनलाइन भी वसूले
इसके बाद वह उसके पास पहुंचा और पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया । सूचना पर सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे ।
संभल हिंसा के आरोपितों की 5 राज्यों में तलाश, कारतूसों के तस्करों की भी छानबीन जारी
सीओ ने बताया कि गम्भीर घायल को पेट व जांघ में दो गोली लगी है । पुलिस घटना की जांच कर रही है । उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है । शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा ।