मोरना। गांव भोपा मे चक्की संचालक के घर पर हुई डकैती की घटना के बाद गांव मे भारी दहशत का माहौल है। वहीं पीड़ित परिवार का हाल जानने के लिए आंगनतुको का तांता लगा हुआ है।
संभल हिंसा के आरोपितों की 5 राज्यों में तलाश, कारतूसों के तस्करों की भी छानबीन जारी
भोपा थाने से दौ सौ मीटर दूर आटा चक्की संचालक व सरसों व्यापारी सतीश प्रजापति के घर पर रविवार –सोमवार की आधी रात को ओपन वेंटीलेशन के रास्ते घुसे लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने परिवार के सदस्यों सहित नौकर को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जहाँ पीड़ित सतीश प्रजापति ने अज्ञात बदमाशों द्वारा लगभग दस लाख की नकदी व लगभग दस लाख के आभूषण के लुटे जाना बताया हुआ है।
मुज़फ्फरनगर में युवक का अपहरण, जेब से 20 हज़ार छीने, 75 हज़ार ऑनलाइन भी वसूले
पुलिस ने सोमवार को अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा किया था। पुलिस अधिकारियो ने पीड़ित परिवार को घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया है। वहीं मंगलवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे भाजपा भोपा मंडल अध्यक्ष सतनाम बंजारा, तरुण पाल, संजीव संगम, श्यामलाल प्रजापति, श्रीपाल महाराज, महेन्द्र सिंह प्रजापति, कल्याण सिंह आदि ने पीड़ित व्यापारी सतीश प्रजापति व उनकी पत्नी वंदना से घटना के बारे मे जानकारी कर शीघ्र कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। तथा बदमाशों द्वारा की गई मारपीट मे घायल हुए व्यापारी के पुत्र विकास का हाल जाना।
जब नौकर ने दराती से काटी रस्सीयां
वहीं नौकर सागर ने बताया की वह रात मे सोया हुआ था की कुछ व्यक्तियों ने उसके मुंह व आँखों पर हाथ रखकर उसके हाथ पाँव बांध दिए थे। बदमाशों के चले जाने के बाद महिला वंदना ने उसे पुकारा तो किसी प्रकार उसने अपने पैरो की रस्सीयो को खोल लिया।
ऊँचाई पर रखी दराती को किसी प्रकार जतन कर नीचे गिरा लिया। और दराती को पैर मे दबाकर ऊपर ले गया और महिला के बंधे हाथो मे दराती दबाकर अपनी रस्सीयां कटवाकर उसके बाद वंदना व सतीश व विकास को बंधन मुक्त किया। नौकर सागर के होंसले के चलते व्यापारी परिवार शीघ्र बंधन मुक्त हुआ और पुलिस को घटना की सूचना दी।