सहारनपुर (सरसावा)। सहारनपुर-अंबाला रेल मार्ग पर शाहजहांपुर रेलवे फाटक के समीप डीएफसी रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा
हादसे की सूचना पर पहुंची शाहजहांपुर पुलिस युवक को एंबुलेंस 108 से सीएचसी सरसावा लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के पास से मिले आधार कार्ड के माध्यम से मृतक के परिजनों को हादसों की सूचना दी।
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश ढ़ेर, बदमाश की गोली लगने से दरोगा हुआ घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव हैदरपुर निवासी नावेद (23) पुत्र असजद शाहजहांपुर के बंद रेलवे फाटक को पार करने का प्रयास कर रहा था कि अचानक मालगाड़ी आ गई और नावेद को उसने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।