शाहपुर। कस्बे के मोहल्ला गड़रियान निवासी युवक ने भाई के साथ मारपीट कर घायल करने वालो के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। स्वामी यशवीर महाराज ने पुलिस से जिहादी मानसिकता रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश
कस्बे के मौहल्ला गडरियान निवासी बंटी ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसका छोटा भाई नवीन मेन बाजार में सिकंदर की दुकान पर कार्य करता है । मंगलवार की शाम नवीन की पत्नी बाजार में सामान लेने आई थी । इसी दौरान मौहल्ला मंगलापुरी मंडी निवासी शहजाद ने नवीन की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की । नवीन की पत्नी ने घटना की जानकारी नवीन को दी । जिस पर नवीन ने फोन पर शहजाद को भला बुरा कहा ।
सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा
इस पर शहजाद ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी । थोड़ी देर बाद शहजाद अपने साथ गुलनवाज व रिहान को लेकर उसकी दुकान पर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे व सरिये से नवीन पर हमला कर दिया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और नवीन को छुड़ाया । गंभीर घायल नवीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया ।
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश ढ़ेर, बदमाश की गोली लगने से दरोगा हुआ घायल
जहां से उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया । घटना के संबंध में योग संस्थान बघरा के संस्थापक स्वामी यशवीर महाराज ने पुलिस से जिहादी मानसिकता रखने वाले आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की । पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।