गाजियाबाद। गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने वकीलों की हड़ताल खत्म हो जाने की घोषणा कर दी। एसोसिएशन का कहना है कि इसका निर्णय जिला जज अनिल कुमार से वार्ता के बाद लिया गया है। जिला जज ने वकीलों के खिलाफ दर्ज कराए गए सभी केस वापस लिए जाने का आश्वासन दिया है। इसके बाद तय किया गया कि 29 अक्तूबर से हड़ताल पर चल रहे वकील बृहस्पतिवार से न्यायिक कार्य पर वापस लौट आए।
शाहपुर में भाई पर हमला, छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग
एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने वीडियो जारी कर बताया कि दोपहर तीन बजे जिला जज से वकीलों के 22 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की। इस दौरान अन्य न्यायिक अधिकारी भी मौजूद रहे। एसोसिएशन के सचिव अमित नेहरा ने बताया कि न्यायिक अधिकारियों की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया है कि 29 अक्तूबर की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी।