गाजियाबाद। युवती ने अपने चचेरे भाई को दुष्कर्म के केस में फंसाने के लिए साजिश रची। पुलिस ने युवती और उसका साथ देने वाले यूट्यूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़ी गई युवती और उसके दोस्त ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए फर्जी वीडियो बनाई और वायरल कर दिया। जबकि प्रार्थना पत्र और वीडियो छह दिन बाद ट्वीट किया। जांच पड़ताल में सामने आया कि यूट्यूबर दोस्त ने ही उसके चचेरे भाई से रुपये एंठने के लिए साजिश रची थी।
शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मसूरी थाना पुलिस को एक वीडियो दो दिसंबर को प्राप्त हुआ। इसमें एक युवती अपने चचेरे भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग कर रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो में दिखने वाली युवती ने 28 नवंबर को अपने चाचा और उसके बेटे पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। आठ दिसंबर को युवती का वीडियो और एक प्रार्थना पत्र ट्वीट किया गया। ट्वीट करने के दौरान युवती ने दुष्कर्म की घटना आठ दिसंबर और शिकायती पत्र पर भी यही तारीख दर्शाया।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली
जबकि दो दिसंबर को उसका वीडियो और शिकायती पत्र वायरल हो चुका था। पुलिस को शक हुआ तो युवती को हिरासत में लिया और पूछताछ की। इसके बाद यूट्यूबर सरताज निवासी पप्पू कालोनी थाना शालीमार गार्डन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। जांच के दौरान सरताज के मोबाइल में दुष्कर्म के आरोप का टाइप हुआ लेटर, जो युवती को भेजा गया।
शाहपुर में भाई पर हमला, छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग
व्हाट्सएप पर फर्जी वीडियो बनाकर भेजने की बात और युवती द्वारा चचेरे भाई से फर्जी मुकदमे की एवज में रुपये एंठने की बात व्हाट्सएप चैट से उजागर हुई। वीडियो और शिकायती पत्र वायरल होने के बाद चचेरे भाई के पिता ने युवती और यूट्यूबर पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने युवती और सरताज को जेल भेज दिया है। सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि यूट्यूबर के खिलाफ साहिबाबाद और शालीमार गार्डन थाना में भी मारपीट और धोखाधड़ी के दो मुकदमे दर्ज हैं।