नोएडा। थाना फेस-3 पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर इसके पास से चोरी के दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल तथा देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
‘अमित’ को ‘अब्दुल्ला’ बनाने पर समन जारी, मौलाना कलीम समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
थाना फेस-तीन के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर आज थाना पुलिस ने अरबाज उर्फ शेकू को सेक्टर-52 कच्ची पगडंडी के पास जाने वाले रास्ते पर स्थित ट्रांसफार्मर के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसकी उम्र 26 वर्ष है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले विभिन्न लोगों के घरों और पीजी से चोरी किए हुए दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन, चोरी की एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि जो लोग अपने घर, पीजी का दरवाजा खोलकर सोते है ये उन लोगों के घरों से लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो जाता था। उन्होंनेे बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान एनसीआर क्षेत्र में चोरी करने की कई घटनाओं का खुलासा किया है।