गाजियाबाद। नंदग्राम में जर्जर मुख्य मार्ग की हालत में जल्द सुधार आएगा। मुख्य मार्ग के निर्माण का काम शुरू हो गया है। इस कार्य पर 3 करोड़ 16 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। नगर निगम के वार्ड नंबर-49 नंदग्राम में मुख्य मार्ग की हालत काफी समय से खराब है। इस मार्ग से प्रतिदिन काफी संख्या में नागरिक आवागमन करते हैं।
‘अमित’ को ‘अब्दुल्ला’ बनाने पर समन जारी, मौलाना कलीम समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
शिकायत मिलने पर महापौर सुनीता दयाल ने इस बावत 15वें वित्त आयोग से निर्माण के लिए फंड को स्वीकृति दिलाई है। महापौर ने वीरवार को निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि 3.16 करोड़ की लागत से मुख्य मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। यह कार्य पूर्ण होने से आसपास की कॉलोनियों के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। मेरठ रोड से भगवान परशुराम मंदिर तथा अटल चौक से एफ ब्लॉक तक यह कार्य होना है।
कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित
उन्होंने बताया कि शहर में पार्षद कोटे से भी विकास कार्य शुरू करा दिए गए हैं। सभी वार्डों में प्रस्तावित कार्य संपन्न कराए जाएंगे। इस अवसर पर पार्षद वीरेंद्र त्यागी के अलावा सहायक अभियंता अनूप शर्मा, अवर अभियंता प्रीति बंसल, नवीन गर्ग व बबली त्यागी आदि मौजूद रहे।