Thursday, May 15, 2025

गाजियाबाद में कश्मीरी युवाओं ने देश की औद्योगिक प्रगति को जाना

गाजियाबाद। नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रतिभागियों को दिल्ली के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम का मकसद कश्मीर के युवाओं को भारत की विविधता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और औद्योगिक प्रगति से परिचित कराना है। 132 युवाओं का यह समूह उप-निदेशक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचा।

 

पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनों बेटियों पर धाराएं बढ़ी, गिरफ्तारी वारंट जारी,अग्रिम जमानत पर सुनवाई 16 को

 

 

कार्यक्रम की थीम ‘वतन को जानो’ के तहत यह युवा प्रतिभागी एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को आत्मसात कर विकसित भारत के निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित हो रहे हैं। दिल्ली दर्शन से पहले कश्मीरी युवाओं ने गाजियाबाद में डाबर कंपनी की उत्पादन इकाई का दौरा किया। कंपनी के विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को उत्पादन प्रक्रिया, उत्पादों की गुणवत्ता, लेबलिंग और पैकेजिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

 

‘अमित’ को ‘अब्दुल्ला’ बनाने पर समन जारी, मौलाना कलीम समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा

 

 

युवाओं ने उत्पादन इकाई के विभिन्न डिपार्टमेंट का अवलोकन किया। इसके अलावा कंपनी के एसोसिएट मैनेजर के साथ संवाद सत्र में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने उद्यमिता और व्यवसाय से संबंधित अहम जानकारी हासिल की। जो उनके भविष्य के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगी। प्रतिभागी कश्मीरी युवाओं ने कहा कि दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों और डाबर उत्पादन इकाई के दौरे ने उन्हें भारत की संस्कृति और औद्योगिक प्रगति को करीब से समझने का मौका दिया। इस अनुभव को वह कश्मीर लौटकर दोस्तों और परिवार के साथ साझा करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय