अगरतला। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने त्रिपुरा के विभिन्न जिलों से 19 बांग्लादेशी नागरिकों और एक दलाल सहित तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि 19 बांग्लादेशी और एक दलाल सहित तीन भारतीय नागरिकों को भारत में अवैध प्रवेश के आरोप में पश्चिमी त्रिपुरा, खोवाई, उत्तरी त्रिपुरा और सिपाहीजाला जिलों से गिरफ्तार किया गया। बीएसएफ और पुलिस अधिकारी अब सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों से नशीले पदार्थ, चावल और अन्य अवैध सामान बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत 17 लाख रुपये है। इसके अलावा, उनके पास से 63 हजार बांग्लादेशी टाका भी जब्त हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और सीमा पर अन्य अपराधों को रोकने तथा बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजेबी) के साथ बेहतर समन्वय के लिए बीएसएफ ने हाल ही में 29 समवर्ती समन्वित गश्त की हैं और विभिन्न स्तरों पर बीजेबी के साथ कई सीमा समन्वय बैठकें आयोजित की हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ न केवल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने के लिए, बल्कि ‘नशा मुक्त समाज’ के लक्ष्य में योगदान देने के लिए भी प्रतिबद्ध है। जुलाई-अगस्त में बांग्लादेश में अशांति शुरू होने के बाद से बीएसएफ ने चौबीसों घंटे निगरानी बढ़ा दी है और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अपना प्रभुत्व बढ़ा दिया है। पिछले सप्ताह बीएसएफ ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में त्रिपुरा में तीन महिलाओं और सात बच्चों समेत 15 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। इस बीच, त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेना रेड्डी ने बीएसएफ, त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक अश्विनी कुमार शर्मा के साथ बुधवार को पश्चिमी त्रिपुरा जिले में कई सीमा चौकियों (बीओपी) का दौरा किया और सीमा की स्थिति की समीक्षा की। प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने बीएसएफ जवानों से भी बातचीत की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बीएसएफ के उच्च स्तर के पेशेवरता की सराहना की।