Monday, January 6, 2025

जिलाधिकारी ने मेरठ महोत्सव की तैयारियो के संबंध में की बैठक

मेरठ। आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मेरठ महोत्सव की तैयारियो के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागो द्वारा मेरठ महोत्सव के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की गई तथा शेष तैयारियो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने शिक्षा, पुलिस, अग्निशमन, पीडब्लूडी, स्वास्थ्य आदि विभागो के अधिकारियो द्वारा मेरठ महोत्सव के संबंध में बनाये गये प्लान व की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की।

 

 

मुज़फ्फरनगर में रैन बसेरे में हो रही थी अवैध वसूली, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने एनजीओ पर ठोका जुर्माना

 

उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि मेरठ महोत्सव को भव्यता प्रदान करने हेतु वॉल पेंटिंग/मधुबनी पेंटिंग से मेरठ महोत्सव को सजाया जाना सुनिश्चित किया जाए। सोशल मीडिया एवं होर्डिंग इत्यादि के माध्यम से मेरठ महोत्सव का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए जिससे कि आम जनमानस को मेरठ महोत्सव के बारे में सही और सटीक जानकारी मिल सके जिससे वह मेरठ महोत्सव में शामिल होते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और लाभान्वित हो सके। उन्होने कहा कि मेरठ महोत्सव के आमंत्रण पत्र तैयार कर जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों, केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रियों एवं सभी विभागों के शासन स्तर के अधिकारियों को समय से प्रेषित किये जाये।

 

इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता पहुंची हाईकोर्ट, अग्रिम जमानत की लगाई याचिका

 

स्थानीय कलाकारो को मंच प्रदान करने हेतु समिति का गठन करते हुए उसकी पूरी जानकारी को जनमानस में प्रचारित किया जाए जिससे संबंधित कोई भी स्थानीय कलाकार समिति से संपर्क स्थापित कर सके। उन्होने बताया कि मेरठ महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर स्ट्रक्चर लगाना जल्द ही शुरू हो जाएगा इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था में लगे समस्त अधिकारी, पुलिस, फायर सर्विस इत्यादि आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। समस्त नोडल अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कोई भी संगठन संस्था जो संचालित हैं उनके साथ वार्ता करते हुए फुलप्रूफ प्लान के साथ विभागीय स्तर पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें। मेरठ महोत्सव के समानांतर स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी लगातार विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया जाए।

डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज

 

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, सहायक नगर आयुक्त ममता मालवीय, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, बीएसए आशा चौधरी, महोत्सव क्यूरेटर गौरव गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!