बरेली-उत्तर प्रदेश के बरेली में चकबंदी लेखपाल गैंग से मिलकर करोड़ों रुपये जमीनों का खेल करने में इंस्पेक्टर बारादरी समेत तीन पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।
संभल हिंसा में सीओ अनुज चौधरी को गोली मारने की हुई थी कोशिश, आरोपी सलीम दिल्ली से गिरफ़्तार
चकबंदी विभाग से निलंबित लेखपाल सावन कुमार जायसवाल समेत उनके गैंग के पांच भू माफियाओं खिलाफ शनिवार देर शाम बारादरी थाने में नवादा शेखान हारुनगला और आरटीओ ऑफिस समेत कई स्थानों पर करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर कब्जे की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि निलंबित चकबंदी लेखपाल ने कई लोगों की जमीनों पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कब्जा कर रखा है। एसपी सिटी ने जब पूरे मामले की जांच कराई तो
उसमे चकबंदी लेखपाल सावन कुमार जायसवाल, दीपक कुमार, अमित कुमार, अंकित त्रिपाठी और चंदन खां को जमीन पर कब्जे का आरोपी पाया गया।
पीड़ित इलियास अनुसार चकबंदी लेखपाल के गैंग में शामिल भूमाफियाओं ने नवाबगंज की रहने वाली रेनू नाम की एक महिला को रजिस्ट्री दफ्तर में खड़ा करके जमीनों का बैनामा करवाया। रेनू ने उसकी जमीन को अपनी पैतृक संपत्ति
ओयो होटल में कमरा लेने से पहले कपल्स को दिखाना होगा सर्टिफिकेट, मेरठ में लागू किया गया नया नियम
दर्शाकर प्लांट का फर्जी बैनामा किया। जबकि उसके प्लॉट पर पहले से बीडीए से निर्माण करने की अनुमति है। पीड़ित का आरोप है कि जमीन पर कब्जा करने वाले भू माफिया उसकी हत्या करने की फिराक में है।
एक दूसरे मामले में नवादा शेखान पुराना शहर निवासी नुसरत का कहना था कि 250.83 वर्ग मीटर का भूखंड उसका नवादा शेखान में है। उस पर भी चकबंदी लेखपाल कब्जा करना चाह रहा है। कोर्ट ने इन लोगों को जमीन के किसी भी
कांग्रेस और सपा के भ्रष्टाचार और गुंडाराज पर चलता है योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर : नायब सिंह सैनी
मामले में दखल देने से रोकने के आदेश दिए हैं। इसके बाद भी भू माफिया गैंग निर्माण रोक नहीं रहा है।
एसपी सिटी रिपोर्ट पर एसएसपी अनुराग आर्य ने शनिवार देर रात कार्रवाई करते हुए बारादरी थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार, चौकी प्रभारी राजीव कुमार शर्मा और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह को निलम्बित कर दिया। धनंजय सिंह थाना बाराबंकी में नए इंस्पेक्टर बनाए गए हैं।