Monday, December 16, 2024

गाजियाबाद में विद्युत कर्मचारियों के रहम पर रोशन हो रही झुग्गी-झोपड़ियां, वसूलते हैं रुपये

गाजियाबाद। साहिबाबाद में वसुंधरा सेक्टर-चार व तीन की झुग्गी-झोपड़ियों में विद्युत निगम द्वारा बिना मीटर के ही बिजली आपूर्ति कराकर हर माह लाखों रुपये की वसूली का मामला सामने आया है। प्रत्येक झुग्गी से दो सौ से एक हजार रुपये तक बिल के नाम पर वसूले जाते थे। रुपये देने के बाद लोगों को किसी तरह की रसीद भी नहीं दी जाती थी। अधिकारियों ने मामले की जांच कराने की बात कही है।

 

यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’

 

 

सेक्टर-4 में आवास विकास परिषद की खाली जमीन में मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के लोगों द्वारा रहने के लिए एक हजार से अधिक झुग्गियां बनाई गई हैं। झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने अपनी परेशानी बताने के साथ ही बड़ा खुलासा भी किया। लोगों से झुग्गी बनाने के एवज में किसी के द्वारा रुपये लेने की बात पूछी गई तो उन्होंने किसी को भी पैसे देने से मना किया। उन्होंने बताया कि झुग्गी होने के कारण यहां कोई मीटर की सुविधा नहीं हैं। विद्युत निगम के कर्मी आते हैं वह जो भी रुपये मांगते हैं दे देते हैं। अगर रुपये नहीं देते हैं तो तार काटकर ले जाते हैं।

 

 

मुज़फ्फरनगर में एसडीएम सदर के खिलाफ किसानों में गुस्सा, 24 दिसंबर को कमिश्नरी पर होगा प्रदर्शन

 

इससे मजबूरी में बिजली उपयोग करने के एवज में 200, 300, 500 व एक हजार रुपये लेते हैं। यानी करीब एक हजार से अधिक झुग्गियों से हर माह कई लाख रुपये की वसूली की जा रही है। जो लोग झुग्गियों में लाइटों के साथ ही वाशिंग मशीन व फ्रीज चलाते थे उनसे हर माह एक हजार रुपये, केवल बल्ब जलाते थे उनसे हर माह 200 से 300 रुपये और वाशिंग मशीन व फ्रीज में से केवल एक उपकरण चलाते हैं उससे 500 रुपये लिए जाते हैं। रसीद मांगने पर बिना मीटर लगे रसीद देने से मना कर देते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय