Sunday, May 11, 2025

नोएडा में क्रिसमस व नव वर्ष की पार्टी में गैर राज्यों की मदिरा का प्रयोग करने पर होगी कार्रवाई

नोएडा। जनपद में नशे के अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नार्को कोर्डिनेशन मैनेजमेंट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों ने पिछली बैठक के आधार पर की गई कार्रवाई से अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

 

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से कहा कि आगामी क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसर पर यदि आपकी सोसाइटियों में पार्टी का आयोजन कराया जाएगा तो उसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अनुमति लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पार्टी में कलाकारों द्वारा कार्यक्रम एवं शराब का सेवन करने के लिए जिला मनोरंजन कर विभाग व आबकारी विभाग से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही आयोजन कराया जाए। यदि बिना अनुमति पार्टी का आयोजन होता पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी एवं पार्टी को तत्काल बंद करा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी में यदि शराब का सेवन किया जाता है तो केवल उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए मान्य शराब का ही प्रयोग किया जाए अन्य गैर राज्यों की शराब पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 

 

अपर जिलाधिकारी ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारी से यह भी कहा कि आप अपनी सोसाइटी में अन्य लोगों को भी इस संबंध में अवगत कराये कि जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही पार्टी का आयोजन हो। इस अवसर पर जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद एवं जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को बताया कि वह किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन करते हुए अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

 

 

जिला आबकारी अधिकारी ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में विशेष अवसरों जैसे क्रिसमस एवं नववर्ष 24, 25 एवं 31 दिसंबर की शाम को शराब की दुकानें एक घंटा अतिरिक्त यानी 11 तक रात को खुली रहेगी। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछली बार हुई बैठक के बाद क्या कार्रवाई हुई और उसके आधार पर सूचना तंत्र को और विकसित कर निरंतर प्रवर्तन कार्रवाई अभियान चलाकर की जाए, ताकि जनपद को नशे के अवैध कारोबार से पूर्णतः मुक्त किया जाए सके। बैठक का संचालन जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय