Monday, January 6, 2025

सहारनपुर पुलिस टीम ने चार शातिर गौकश अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार

सहारनपुर (छुटमलपुर/फतेहपुर)। छुट्टा गोवंश और किसानों के पशुओं को चोरी कर काटने के बाद उनका मांस बेचने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस को इनके कब्जे से पशु चोरी में इस्तेमाल की जाने वाली पिकअप और स्कार्पियो गाड़ी के साथ ही कटान के उपकरण भी बरामद हुए हैं।

गौत्तमबुद्धनगर के किसान रिहा न हुए तो 23 को होगा बड़ा फैसला, राकेश टिकैत ने किसान नेताओं को दिलाया भरोसा

बता दें कि मुजफ्फराबाद के दिलशाद ने 23 नवंबर को घेर से दो भैंसे तथा गांव बेहड़ा खुर्द निवासी रमेश ने तीन दिसंबर को एक गाय चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुजफ्फराबाद-सबरीपुर मार्ग से दो गाड़ियों में सवार चार गोकशों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान यूसुफ पुत्र हारुन निवासी कुंडा थाना गंगोह, रिजवान उर्फ काला पुत्र कबीर निवासी सिरचंदी थाना भगवानपुर हरिद्वार, सद्दाम पुत्र रिजवान निवासी शेखुपुर मुजाहिदपुर तथा जीशान उर्फ फाना पुत्र शहजाद निवासी हरोड़ा अहतमाल थाना गागलहेड़ी के रूप में हुई है।

मंसूरपुर मिल में कार्यरत श्रमिक की आकस्मिक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर भाकियू ने किया हंगामा

 जांच में आया कि आरोपियों ने मुजफ्फराबाद से तीन छुट्टा गाय, बड़ी नहर सरकड़ी खुमार से एक गाय, पहाड़पुर नागल से तीन पशु, बिहारीगढ़ से दो भैंस, गांव गीसहीदपुर से तीन गोवंश चोरी कर उनका कटान किया था। वह पिकअप और स्कार्पियों में पशु चाेरी करके ले जाते हैं। पुलिस को गिरफ्तार उक्त आरोपियों के कब्जे से गौकशी के उपकरण, 01 स्कोर्पियों, 01 पिकअप गाड़ी व 4400/- रुपये नकद बरामद हुए है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!