सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुतुबशेर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात ग्राम स्मैक, एक इलैक्ट्रॉनिक कांटा, एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस, एक सिल्वर फॉइल पन्नी और एक नाजायज छुरा बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर में एसडीएम सदर के खिलाफ किसानों में गुस्सा, 24 दिसंबर को कमिश्नरी पर होगा प्रदर्शन
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नौशाद पुत्र जमशेद (निवासी उमेर गार्डन, रामगढ़, थाना कुतुबशेर) और मुवारिक पुत्र अब्दुल सत्तार (निवासी ग्राम दावकी गुर्जर, थाना कोतवाली देहात) के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक सस्ते दामों पर खरीदकर सहारनपुर में राह चलते लोगों को ऊंचे दामों पर बेचते थे। इस कारोबार से हुई कमाई का इस्तेमाल अपनी ऐशो-आराम की जरूरतों को पूरा करने में करते थे। आरोपियों ने अपनी सुरक्षा के लिए अवैध हथियार भी रखा हुआ था।
यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’
पुलिस जांच में पता चला कि नौशाद पहले भी एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में आरोपी रह चुका है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कुतुबशेर में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।