Saturday, April 12, 2025

शिवमहापुराण कथा सुनने आए श्रद्धालुओं की चेन-नकदी चोरी

मेरठ। शताब्दीनगर में रविवार को शिवमहापुराण कथा सुनने आईं दो महिलाओं समेत चार श्रद्धालुओं के चोरों ने चेन, नकदी और मोबाइल चोरी कर लिए। हालांकि एक पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी युवती को लोगों ने पकड़ लिया। शिकायत पर पुलिस गिरोह की तलाश में जुट गई है।

 

यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’

श्रद्धालुओं का कहना है कि कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के आने से यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पहले ही दिन कथा स्थल पर चोर और झपटमार गिरोह सक्रिय हो गया है। गिरोह में महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने व चोरी किए सामान को बरामद करने की मांग की है।

गौत्तमबुद्धनगर के किसान रिहा न हुए तो 23 को होगा बड़ा फैसला, राकेश टिकैत ने किसान नेताओं को दिलाया भरोसा

 

 

पहली घटना हरियाणा के करनाल निवासी माया देवी पत्नी नेकराम के साथ हुई। माया देवी ने बताया कि वह पंडाल में प्रवेश कर रहीं थीं। इसी दौरान एक युवती ने पीछे से गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। माया देवी ने शोर मचाया तो अन्य श्रद्धालुओं ने आरोपी युवती को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

 

मंसूरपुर मिल में कार्यरत श्रमिक की आकस्मिक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर भाकियू ने किया हंगामा

 

दूसरी घटना रवि वत्सल निवासी हरिद्वार के साथ हुई। रवि अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पंडाल में बैठा था। इसी दौरान किसी ने उसकी सोने की चेन चोरी कर ली। रवि पुलिस चौकी पर पहुंचे और तहरीर दी।

यह भी पढ़ें :  सीएम रेखा गुप्ता और एलजी वीके सक्सेना ने किया वजीराबाद में यमुना की सफाई का निरीक्षण

 

 

तीसरी घटना मुन्नी पत्नी किशनपाल निवासी किला परिक्षितगढ़ के साथ हुई। पंडाल में कथा खत्म होने के बाद जब मुन्नी देवी ने सामान चेक किया तो उनके पर्स से 20 हजार की नगदी और गले से सोने की चेन गुम थी। मुन्नी देवी ने बताया कि चोर ने ब्लेड से पर्स को काटकर नगदी चोरी कर ले गए।

 

 

 

चौथी घटना गढ़ रोड निवासी रूपेश के साथ हुई कथा सुनने के लिए रूपेश गैलरी में खड़े थे। इसी दौरान किसी ने उनकी पैंट की जेब में रखा फोन चोरी कर लिया। काफी तलाशने के बाद भी फोन नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय