मेरठ। थाना मवाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिस्टल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन, एक KUV कार बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार मवाना में डॉ0 धर्मपाल के अस्पताल के सामने चेकिंग की जा रही थी।
प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में निधन, सैन फ्रांसिस्को में चल रहा था इलाज
चेकिंग के दौरान सुभाष चौक की तरफ से हस्तिनापुर जाने वाली रोड से एक गाडी तेज रफ्तार से आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उक्त गाडी के चालक द्वारा गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए चेकिंग कर रहे पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत से चढाने का प्रयास किया। पुलिस वालों ने बामुश्किल अपनी जान बचायी। जिसमें थानाध्यक्ष राजेश कुमार काम्बोज व का0 2371 सन्दीप खारी के चोटें आयी हैं। पुलिस फोर्स द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गाडी को रोककर चेकिंग की गयी।
मुज़फ्फरनगर में सगी बुआ ने कराई थी अपने इकलौते भतीजे की हत्या, 100 बीघा ज़मीन पर थी नज़र !
कार से चेकिंग के दौरान दो युवकों के कब्जे से दो पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन मय चार जिन्दा कारतूस बरामद हुए। आरोपियों के नाम अमन त्यागी पुत्र अशोक त्यागी और नमन त्यागी पुत्र सुरेश त्यागी निवासीगण ग्राम गणेशपुर थाना हस्तिनापुर मेरठ है।