मेरठ। सब जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक आगरा में किया गया। प्रतियोगिता में मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के 5 पहलवानों ने स्वर्ण पदक व एक पहलवान ने रजत पदक जीतकर मेरठ का नाम रोशन किया। इसमें तीन पहलवानों ने फ्री स्टाइल में और तीन ने ग्रीको में पदक प्राप्त किए।
मंसूरपुर मिल में कार्यरत श्रमिक की आकस्मिक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर भाकियू ने किया हंगामा
आगरा में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में मेरठ के पहलवानों ने प्रतिभा दिखाई। मेरठ की टीम कोच कुलविंदर के नेतृत्व में आगरा पहुंची। वहां आयोजित प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स स्टेडियम होस्टल के पहलवान आशीष ने फ्री स्टाइल में 71 किलोग्राम भार वर्ग में 10-0 से अपने प्रतिद्वंदी पहलवान को पटखनी देकर स्वर्ण पदक जीता। 60 किलोग्राम भार वर्ग फ्री स्टाइल में ही हॉस्टल के पहलवान शेषनाग ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
धर्मराज ने इसी श्रेणी में 65 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता। इसके अलवा ग्रीको में हॉस्टल के पहलवान चेतन चौहान ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 12-08 से फाइनल मुकाबला जीता। 80 किलोग्राम भार वर्ग ग्रीको में ही श्रेयांश ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 8-0 से फाइनल जीता।
यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’
हॉस्टल के ही साक्ष ने 92 किलोग्राम भार वर्ग ग्रीकों में 11-03 अंक लेकर तकनीकी के आधार पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्होंने फाइनल में कड़ा मुकाबला किया। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम हॉस्टल के 6 पहलवानों में से 5 ने स्वर्ण व 1 ने रजत पदक जीता। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने भी सभी पहलवानों को बधाई दी। सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में सभी पहलवानों का सम्मान भी किया जाएगा।