गाजियाबाद। बिजली का बिल जमा नहीं कर पाए उपभोक्ताओं लिए सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू की है। इस योजना के तहत सभी बकाएदार केवल 30 प्रतिशत राशि जमा करते हुए बकाया राशि आसान किश्तों में जमा कर सकते हैं। नजदीकी जन सेवा केंद्र अथवा विद्युत निगम के कार्यालय जाकर या फिर विद्युत निगम की वेबसाइट पर लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन करा योजना का लाभ उठा सकते हैं।
यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’
“जल्दी आएं ज्यादा छूट पाएं”
विद्युत वितरण मंडल गाजियाबाद के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ओटीएस योजना तीन चरणों में चलेगी। पहला चरण रविवार से शुरू हो गया है। पहला चरण 31 दिसंबर तक चलेगा। दूसरा चरण एक से 15 जनवरी तक और तीसरा चरण 16 से 31 जनवरी तक चलेगा। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि योजना में “जल्दी आएं ज्यादा छूट पाएं” की स्कीम लागू की गई है। इसके तहत जितनी जल्दी हो सकते ओटीएस योजना में रजिस्ट्रेशन करा लें। रजिस्ट्रेशन के लिए नजदीकी जन सेवा केन्द्र, विद्युत निगम के कार्यालय अथवा विद्युत निगम की वेबसाइट पर www.uppcl.org लॉग इन कर सकते हैं। जो विद्युत उपभोक्ता पहले चरण में रजिस्टर्ड हो जाएंगे। उन्हें अधिकतम छूट का लाभ मिलेगा।
गाजियाबाद में तीन लाख से अधिक बकाएदार
गाजियाबाद में तीन लाख से अधिक विद्युत बकाएदार हैं। विद्युत विभाग की ओटीएस योजना का लाभ इन तीन लाख बकाएदारों को मिल सकता है। इन बकाएदारों को 135 करोड़ रुपये का ब्याज देने से मुक्ति मिलने के साथ विद्युत बिल में भी छूट मिलेगी।
मुज़फ्फरनगर में सगी बुआ ने कराई थी अपने इकलौते भतीजे की हत्या, 100 बीघा ज़मीन पर थी नज़र !
लोनी, मुरादनगर और मोदीनगर में अधिक बकाएदार
गाजियाबाद में विद्युत विभाग के सबसे अधिक बकाएदार लोनी, मुरादनगर और मोदीनगर में हैं। ओटीएस योजना के तहत जोन-दो में आने वाले इस क्षेत्र के 1.75 लाख उपभोक्ताओं को 127.22 करोड़ रुपये के ब्याज से मुक्ति मिलेगी। ओटीएस योजना में कम से कम 30 और अधिकतम सौ प्रतिशत तक ब्याज माफ किया जाएगा।