सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना कोतवाली देहात पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद की है।
मुज़फ्फरनगर में सगी बुआ ने कराई थी अपने इकलौते भतीजे की हत्या, 100 बीघा ज़मीन पर थी नज़र !
वादी संजय सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम हलालपुर ने दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को थाना कोतवाली देहात में तहरीर दी थी कि 24 अक्टूबर 2024 को अज्ञात चोर ने उनकी मोटर साइकिल (नंबर यूपी 11 बीए 5738) उत्तम विहार कॉलोनी से चोरी कर ली। इस पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 450/24 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।
मुज़फ्फरनगर में एसडीएम सदर के खिलाफ किसानों में गुस्सा, 24 दिसंबर को कमिश्नरी पर होगा प्रदर्शन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक व क्षेत्राधिकारी द्वितीय के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक चंद्रसैन सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चकहरेटी निवासी अनिकेत उर्फ अंकित पुत्र शिवकुमार कश्यप को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई मोटर साइकिल भी बरामद हुई है। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया है।