सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने दुष्कर्म के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी सारिम मलिक पुत्र कुर्बान मलिक, निवासी मंडी समिति रोड, थाना कोतवाली मंडी पर आरोप है कि उसने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया था।
पीड़िता की ओर से घटना की शिकायत 15 दिसंबर 2024 को थाना सदर बाजार में दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर मुकदमा संख्या 728/24 धारा 64(1) और 123 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम ने आज अग्रसेन चौक से आरोपी सारिम मलिक पुत्र कुर्बान मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।