गाजियाबाद। जिले में 212 आंगनबाड़ी के पदों पर भर्ती चल रही है। इन पदों के लिए अभी तक लगभग आठ हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। कभी लोकसभा चुनाव तो कभी उपचुनाव के मद्देनजर पिछले आठ महीनों से भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी अब रिक्त पदों के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में चल रहे कुल आंगनबाड़ी केंद्रों की तुलना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की संख्या कम है।
कुछ कार्यकर्ता के सेवानिवृत होने से और कुछ के पदोन्नत होने से कार्यकर्ता की संख्या काफी कम हो चुकी है। जिले में 1371 कार्यकर्ता के सापेक्ष मात्र 1,040 कार्यकर्ता ही कार्य कर रही हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया आठ महीने पहले शुरू हुई थी लेकिन आचार संहिता की वजह से काफी समय से यह प्रक्रिया रुकी हुई थी। जब से आवेदन शुरू हुए हैं तब से आठ हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इन पदों के उच्चशिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है।
यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’
ये है पात्रता
अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास अपने क्षेत्र के स्थानीय निवासी होने आवश्यक है। कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय ने बताया कि बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं लेकिन अधिक आवेदन स्थानीय नहीं हैं। इनमें दिल्ली,मेरठ सहित आसपास के आवेदन भी हैं। पात्रता के अनुसार अभ्यर्थी स्थानीय निवासी होना चाहिए। शासन स्तर से स्क्रूटनी के बाद जो लिस्ट जारी होगी उसी के अनुसार नियुक्ति होगी।